उत्तराखंड:टिहरी में बादल फटा,चार की मौत,तीन अन्य लापता
देहरादून: उत्तराखंड में बादल फटने से टिहरी जिले के घंसाली गांव में चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं. हादसे में 6 घरों को नुकसान हुआ है. देर रात लगभग 3:30 बजे बादल फटा. बचाव कार्य अब भी जारी है. मौके पर टिहरी के डीएसपी और […]
देहरादून: उत्तराखंड में बादल फटने से टिहरी जिले के घंसाली गांव में चार लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं. हादसे में 6 घरों को नुकसान हुआ है. देर रात लगभग 3:30 बजे बादल फटा. बचाव कार्य अब भी जारी है. मौके पर टिहरी के डीएसपी और डीएम मौजूद हैं और बचाव कार्य का जाएजा ले रहे हैं.
टिहरी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी आशीष सेमवाल ने दूरभाष पर बताया कि जिले की घनसाली तहसील के जखनाली क्षेत्र में बादल फटने की घटना कल मध्यरात्रि के बाद करीब ढाई बजे हुई जब इलाके में हुई तेज बारिश के बाद अचानक बादल फट गया और नेताड गांव के नजदीक स्थित रुइस नाले में भारी बाढ के साथ मलबा बहकर आया.
उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे दो मकान दबकर पूरी तरह ध्वस्त हो गये. सुबह हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन अभियान शुरु किया गया. सेमवाल ने बताया कि मलबे के अंदर से अब तक तीन शव बरामद हो चुके हैं जिनकी पहचान लज्जा देवी, मंगला देवी और रज्जो के रुप में की गयी है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोग अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. मलबे से एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल अवस्था में निकाला गया है जिसे टिहरी के बौराडी जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भेज दिया गया है.