भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल से शुक्रवार तड़के ऐसी खबर आयी जिसने पूरे देश की आंखों में आंसू ला दिया. यहां गणपति विसर्जन के दौरान नाव पलट गयी जिसके कारण 11 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में एक ऐसा बच्चा भी शामिल है जिसने हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल छोड़ी है.
दरअसल, कल नाव में एक किशोर भी था जो 11 साल का था. इस किशोर का नाम था परवेज… देश में हिदुओं और मुसलमानों में बढ़ती दूरी के बीच परवेज खान सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल था. परवेज पिपलानी के नवरात्रि गणेश उत्सव समिति का सबसे सक्रिय सदस्य था जो पूजा से लेकर पंडाल के हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. यही नहीं वह अपनी पूजा समिति का सबसे छोटा सदस्य भी था जिससे और सदस्यों का जुड़ाव था.
परवेज के सिर से उसके पिता का साया चार साल पहले ही उठ चुका था. वह पांच भाई-बहनों में से एक था और घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए वह सोनागिरी इलाके में एक होटल में काम करता था. परवेज की मौत से पूरे इलाके में गम का माहौल है.घटना के बाद परवेज की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वह यह कहते हुए बार-बार बेहोश हो जा रही है कि मेरा बच्चा मुझे ला दो…
परवेज के भाई ने कहा कि पिता की मौत के बाद घर की माली हालत घराब थी जिसके कारण वह पढ़ाई छोड़कर काम में लग गया. उसने बताया कि वह उस रात परवेज यह कहकर निकला कि मैं गणपति विसर्जन करने जा रहा हूं…यह कहते हुए परवेज की आंखें भर आयी. उसने कहा कि गणपति विसर्जन के बाद आने की बात कहकर गया था वह लेकिन लौटा नहीं…
कब हुई घटना
मामले को लेकर नावों को चला रहे दो नाविकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिये गये हैं. यह घटना छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे की है. हादसा तब हुआ जब लोग गणपति प्रतिमा को विसर्जित करने गये थे.
मृतकों के नाम
मृतकों की पहचान परवेज खान (11), रोहित मौर्य (30), हर्ष (20), करण (16), सुन्नी ठाकरे (22), राहुल वर्मा (30), विक्की (28), विशाल (22), अर्जुन (18), राहुल मिश्रा (20) एवं करण पन्नालाल (26) के रूप में की गयी है. ये सभी शहर के पिपलानी इलाके के रहने वाले थे.
कैसे बिगड़ा संतुलन
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों नावों पर सवार लोगों में से किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा था. जिस नाव में प्रतिमा थी, वह प्रतिमा का विसर्जन करते हुए पलट गयी और उसमें सवार लोग दूसरी नाव पर कूदने लगे. लिहाजा उस नाव का संतुलन भी बिगड़ गया और वह पलट गयी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक नाव प्रतिमा को तालाब में विसर्जित करने के दौरान पलट जाती है. इसके बाद लोग दूसरी नाव में कूदने लगते हैं जिससे वह भी डूब गयी.