VIDEO: ”नागिन डांस” करते-करते मर गया युवक, वीडियो वायरल
सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आयी है. जी हां, यहां एक युवक गणेश विसर्जन के बाद पूजा पंडाल में नाच रहा था और अचानक उसकी नाचते-नाचते मौत हो गयी. पंडाल में अचानक हुई युवक की मौत से हड़कंप मच गया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी […]
सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आयी है. जी हां, यहां एक युवक गणेश विसर्जन के बाद पूजा पंडाल में नाच रहा था और अचानक उसकी नाचते-नाचते मौत हो गयी. पंडाल में अचानक हुई युवक की मौत से हड़कंप मच गया जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कटिया गांव में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान लोग नाच-गाने में बिजी थे. सबने फरमाइश की और पंडाल के अंदर डीजे पर नागिन डांस की धुन बजाने लगी. अचानक गांव का एक युवक साड़ी पहनकर स्टेज पर आकर डांस करने लगा. इसी धुन पर गांव का एक अन्य युवक संपेरा बन गया और रुमाल को बीन बनाकर नाचने लगा.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि डांस स्टेप करते हुए सुवक सिर के बल गिर गया और जमीन पर लेट गया. वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है ? तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
VIDEO
मध्य प्रदेश के सिवनी में गणेश विसर्जन के बाद पंडाल में नागिन डांस करते हुए युवक की मौत #GaneshVisarjan pic.twitter.com/bWzxBBBbGO
— Manish Jha (@manishjha11) September 14, 2019