जापान में 71 हजार लोग हुए 100 साल पार, अगले पांच साल में इतनी हो जाएगी संख्‍या

नयी दिल्‍ली : जापान में 100 साल या इससे ज्यादा आयु के लोगों की संख्या 71,000 के पार हो गयी है. बुजुर्ग समाज में यह बढ़ोतरी लगातार 49वें साल हुई है. क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटती जन्म दर और बढ़ती बुजुर्ग आबादी की समस्या से जूझ रहे जापान में 71,238 लोग 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2019 1:56 AM

नयी दिल्‍ली : जापान में 100 साल या इससे ज्यादा आयु के लोगों की संख्या 71,000 के पार हो गयी है. बुजुर्ग समाज में यह बढ़ोतरी लगातार 49वें साल हुई है. क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटती जन्म दर और बढ़ती बुजुर्ग आबादी की समस्या से जूझ रहे जापान में 71,238 लोग 100 साल से अधिक उम्र के हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 100 साल से अधिक उम्र वाले लोगों में 88.1 फीसदी महिलाएं है. रविवार को 100 साल की उम्र तक पहुंचने वाली महिलाओं की कुल संख्या 62,775 हो गयी है. पुरुषों की संख्या 8,463 है, इसमें 132 की बढ़ोतरी हुई है.

यह आंकड़ा 1989 में 100 साल से अधिक 3078 लोगों से लगभग 23 गुना बढ़ोतरी को प्रदर्शित करता है. जापान सरकार के स्वास्थ्य, श्रम व कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश की आबादी 12.67 करोड़ है. 116 साल की बुजुर्ग काने तनाका सबसे ज्यादा बुजुर्ग जापानी हैं. उनका जन्म 1903 में हुआ था.

उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति के खिताब से नवाजा गया है. चितेतसु वतनअबे, सबसे बुजुर्ग जापानी पुरुष है. उनकी उम्र 112 साल है. वह निगता प्रांत के जोतेसु के रहने वाले हैं. महिला और पुरुषों की संख्या में इतना बड़ा अंतर क्यों है, इसका कोई भी कारण अभी तक नहीं बताया गया है. जिस तरीके से 100 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं की संख्या बढ़ी है यह हैरान करने वाली खबर है. इसको लेकर लोग अलग-अलग कयास भी लगा रहे हैं.

1989 में मात्र 3078 लोग थे 100 साल से ऊपर उम्र के

दुनिया के सबसे बुजुर्ग
काने तनाका उम्र : 116 साल
चितेतसु वतनअबे उम्र : 112 साल
अगले पांच सालों में एक लाख होंगे 100 के पार
जापान में सरकार को उम्मीद है कि यह चलन जारी रहेगा. अगले पांच सालों में वहां 100 से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या एक लाख को पार कर जायेगी तथा अगले 10 साल में बढ़ कर यह 1,70,000 हो जायेगी.
एशिया में भारत पांचवें स्थान पर (औसत उम्र)
जापान 83.7 वर्ष
द.कोरिया 82.3 वर्ष
चीन 76.1 वर्ष
नेपाल 69.2 वर्ष
भारत 68.3 वर्ष
पाकिस्तान 66.4 वर्ष

Next Article

Exit mobile version