यूपीएससी छात्रों की पुलिस से हिंसक झड़प,चार पुलिसकर्मी घायल

नयी दिल्ली: यूपीएससी छात्रों का कैंडिल मार्च बुधवार देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान छात्रों और पुलिसवालों के बीच हिंसक झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. पथराव से कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये. दिल्ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने कहा, इस घटना में तीन या चार पुलिसकर्मी घायल हुये. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 8:30 AM

नयी दिल्ली: यूपीएससी छात्रों का कैंडिल मार्च बुधवार देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान छात्रों और पुलिसवालों के बीच हिंसक झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. पथराव से कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये.

दिल्ली पुलिस के पीआरओ राजन भगत ने कहा, इस घटना में तीन या चार पुलिसकर्मी घायल हुये. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को इस घटना के लिए हिरासत में लिया गया है.

प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबरें हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, हम अपनी मांगों को लेकर शांत होकर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने हमें रास्ते में ही रोक दिया. प्रदर्शनकारी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में होने वाले सीसैट को हटाने की मांग कर रहे हैं.

* बुधवार को अनशन में बैठे छात्रों को जबरन अस्‍पताल में भर्ती कराया

बुधवार को लगातार आठवें दिनों से अनशन में बैठे छात्रों को पुलिस ने जबरन अस्‍पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि अनशन में बैठे छात्रों की हालत खराब होने के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस उन छात्रों का मेडिकल जांच भी करवाने की तैयारी में थी.

Next Article

Exit mobile version