Inspired by '3 idiots', Raipur-based teenage girl perfects mirror writing
Read @ANI story | https://t.co/SWcmVtdlck pic.twitter.com/YLkVlubOe4
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2019
Advertisement
थ्री इडियट्स फिल्म से प्रेरित हुई छात्रा, एक साथ दोनों हाथों से लिखकर हो रही प्रसिद्ध
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजाधानी रायपुर की एक सातवीं की छात्रा काव्या चावड़ा सोशल मीडिया की नयी सेंसेशन बनी है. वो मिरर राइटिंग करती हैं. काव्या एक ही समय पर दोनों हाथों से लिख सकती हैं. अपनी इस अनूठी प्रतिभा के कारण काव्या इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं. बता दें कि काव्या ने आमिर […]
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजाधानी रायपुर की एक सातवीं की छात्रा काव्या चावड़ा सोशल मीडिया की नयी सेंसेशन बनी है. वो मिरर राइटिंग करती हैं. काव्या एक ही समय पर दोनों हाथों से लिख सकती हैं. अपनी इस अनूठी प्रतिभा के कारण काव्या इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं. बता दें कि काव्या ने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स से प्रेरित होकर मिरर राइटिंग करना शुरू किया.
अपने इस टैलेंट के बारे में एएनआई से बात करते हुए काव्या ने बताया कि, ‘इसमें बहुत अधिक एकाग्रता लगती है, मिरर राइटिंग के लिए मैं पिछले तीन से चार वर्षों से प्रैक्टिस कर रही हूं. उन्होंने कहा मैं लिखते हुए भी मिरर राइटिंग करती हूं. काव्या ने बताया इसकी प्रेरणा मुझे 3 इडियट्स फिल्म से मिली, फिल्म में वायरस नामक कैरेक्टर को को दो हाथों से लिखते हुए दिखाया गया है.
कक्षा 7 की छात्रा काव्या ने दावा किया है कि वह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में एक ही तरह का मिरर लेखन कर सकती है। उसने बताया ‘पहले मैंने अंग्रेजी में इस तरह लिखना सीखा और फिर हिंदी में भी इस तरह से लिखना शुरू कर दिया. इससे मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि ऐसे समय में जब लोग अंग्रेजी सीखने की होड़ में लगे हैं, हमें अपनी भाषा को नहीं भूलना चाहिए इसको भी बढ़ावा देना चाहिए.
काव्या की मां नेहा चावड़ा का कहना है कि वह जब बेटी को पढ़ने के बाद आराम करने के लिए कहती हैं लेकिन वह प्रैक्टिस करती रहती हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें खुद काव्या के टैलेंट के बारे में छ: महीने बाद पता चला. वहीं काव्या के पिता प्रितेश चावड़ा इसे गर्व की बात मानते हैं कि उनकी बेटी में एक अनोखा टैलेंट है. वह बेटी का पूरी तरह से समर्थन करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement