गडकरी की कथित जासूसी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा,रास 2 बजे तक स्‍थगित

नयी दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं अन्य की कथित जासूसी के मुद्दे पर आज संसद में विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया. चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से आज सदन में प्रश्नकाल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 12:47 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं अन्य की कथित जासूसी के मुद्दे पर आज संसद में विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया. चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

हंगामे की वजह से आज सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन में कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह साफ कह चुके हैं कि यह आरोप बेबुनियाद है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

दूसरी ओर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मीडिया में 3-4 दिन से चर्चा है कि मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के फोन टैप हो रहे हैं. कल सदन में गृह मंत्री ने कहा कि यह खबर गलत और बेबुनियाद है लेकिन टीवी की खबरों में यह भी कहा गया कि खुद गृह मंत्री का फोन टैप हो रहा है. सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

इससे पहले सदन की बैठक शुरु होने पर कांग्रेस और सपा सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया. कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि कल भी सदन में केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी) की कथित जासूसी किए जाने का मुद्दा उठा था और आज उनकी पार्टी ने प्रश्नकाल स्थगित कर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की निगरानी की जा रही है और यह गंभीर मुद्दा है जिस पर बहस तथा जांच होनी चाहिए.

* संसद सदस्‍यों के फोन टैप हो रहे हैं इसपर चुप नहीं रहा जाएगा:नरेश

सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि सभी संसद सदस्यों के फोन टैप किए जा रहे हैं और इस पर चुप नहीं रहा जा सकता. उन्होंने कहा कि पूर्व में तत्कालीन विपक्ष के नेता अरुण जेटली का फोन टैप होने के मुद्दे पर सदन में चर्चा हुई थी. सभापति हामिद अंसारी ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया. संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि गृह मंत्री कल सदन में स्पष्ट कर चुके हैं कि यह खबर बेबुनियाद है.

Next Article

Exit mobile version