कर्नाटक के चित्रदुर्ग में क्रैश हुआ DRDO का रुस्तम 2 यूएवी, ट्रायल के दौरान हादसा

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में आज सुबह 6 बजे डीआरडीओ का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) हादसे का शिकार हो गया. यह डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी है. इसका आज ट्रायल किया जा रहा था. हादसे की जामकारी के बाद मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंचे. फिलहाल इस घटना में किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 10:52 AM

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में आज सुबह 6 बजे डीआरडीओ का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) हादसे का शिकार हो गया. यह डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी है. इसका आज ट्रायल किया जा रहा था. हादसे की जामकारी के बाद मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंचे. फिलहाल इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

चित्रदुर्गा जिले में मुख्‍यालय के काफी करीब डीआरडीओ का टेस्‍ट रेंज चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) है. यहीं इसका परीक्षण किया जा रहा था.
चित्रदुर्ग के एसपी ने घटना के बारे में कहा, डीआरडीओ का रुस्तम 2 क्रैश हुआ है. इसका ट्रायल किया जा रहा था जिसमें वह फेल हो गया और खुले इलाके में गिर गया. लोगों को इस यूएवी के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी इसलिए इसे देखने के लिए आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई.

Next Article

Exit mobile version