इफ्को ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लगाए सात लाख पौधे
नयी दिल्ली : सहकारी क्षेत्र की प्रमुख उर्वरक कंपनी इफ्को ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन पर देशभर में अभियान चलाकर करीब सात लाख पौधे लगाए. इफ्को ने बयान में कहा कि अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ. […]
नयी दिल्ली : सहकारी क्षेत्र की प्रमुख उर्वरक कंपनी इफ्को ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69 वें जन्मदिन पर देशभर में अभियान चलाकर करीब सात लाख पौधे लगाए.
इफ्को ने बयान में कहा कि अभियान का उद्घाटन कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में मध्य प्रदेश के मुरैना में हुआ. सहकारी कंपनी ने कहा , "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय किसान उर्वरक सहकारिता लिमिडेट (इफ्को) ने देश भर में पौधारोपण अभियान शुरू किया. "यह अभियान कृषि अनुसंधान निकाय आईसीएआर , किसान विज्ञान केंद्र और कृषि मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया गया. बयान में कहा गया है कि इफ्को के सभी राज्य कार्यालयों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और करीब सात लाख पौधे लगाए गए हैं.