उज्जैन में भी नाजुक हुये हालात, धारा 144 लागू

उज्जैन:उज्जैन में दो समुदायों के बीच आपसी पथराव के बाद धारा 144 लागू हो गयी है. यह घटना नगर के चिमनगंज थानान्तर्गत इंदिरानगर की है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक धर्मस्थल में चबूतरे की छत को तोड़ने के लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गये थे. आपसी पथराव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 4:24 PM

उज्जैन:उज्जैन में दो समुदायों के बीच आपसी पथराव के बाद धारा 144 लागू हो गयी है. यह घटना नगर के चिमनगंज थानान्तर्गत इंदिरानगर की है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में एक धर्मस्थल में चबूतरे की छत को तोड़ने के लेकर दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गये थे.

आपसी पथराव के बाद पुलिस ने उत्तेजित भीड़ पर लाठी चार्ज कर मामले की स्थिति संभाली.

पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह के मुताबिक इंदिरानगर क्षेत्र में कुछ असामजिक तत्वों ने एक धर्मस्थल के चबूतरे की छत को तोड दिया था. इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गये और पथराव करने लगी. पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को

पर लाठी चार्च कर स्थति काबू में की भीड को खदेड़ दिया.उन्होने बताया कि एहतियात के तौर पर चिमनगंज थाना क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गयी है. इस सबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version