ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद के परिसरों पर मारा छापा

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद के डी सिंह से जुड़ी संपत्तियों पर बृहस्पतिवार को छापा मारा. सिंह की दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित संपत्तियों पर ऐसे समय पर छापे मारे गये हैं, जब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2019 10:54 PM

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद के डी सिंह से जुड़ी संपत्तियों पर बृहस्पतिवार को छापा मारा. सिंह की दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित संपत्तियों पर ऐसे समय पर छापे मारे गये हैं, जब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य मुलाकात की है. अधिकारियों ने बताया कि सांसद के खिलाफ कथित पोंजी धोखाधड़ी और आवास घोटाले से जुड़े मामले में अतिरिक्त सबूतों को हासिल करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. उनके खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.

घोटाला करीब 1,900 करोड़ रुपये का है और एजेंसी ने इस साल के शुरू में, सिंह से संबंधित अलकैमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड नाम की कंपनी की 239 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है.

Next Article

Exit mobile version