ई-रिक्शा संघ ने परिवहन मंत्री से मिलने का लिया फैसला

नयी दिल्ली : दिल्ली में ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक से घबराये रिक्शा संघ ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का फैसला किया है. प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मिलकर उनके समक्ष मुद्दे को उठायेगा. संघ के राष्ट्रीय संयोजक जय भगवान ने कहा,प्रतिनिधिमंडल गडकरी से मिलेगा जिन्होंने हमसे वायदा किया था कि ई-रिक्शा को दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 7:13 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक से घबराये रिक्शा संघ ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का फैसला किया है. प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री से मिलकर उनके समक्ष मुद्दे को उठायेगा.

संघ के राष्ट्रीय संयोजक जय भगवान ने कहा,प्रतिनिधिमंडल गडकरी से मिलेगा जिन्होंने हमसे वायदा किया था कि ई-रिक्शा को दिल्ली में प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा. केंद्र सरकार को हमारी आजीविका बचाने के लिए आगे आना चाहिए. दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज दिल्ली सरकार को राजधानी में ई रिक्शा के परिचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया.

क्‍या है मामला

तीन दिन पहले ई-रिक्‍शा के धक्‍के से एक बच्‍चे की मौत के बाद से स्‍वत: संज्ञान लेते हुए दिल्‍ली हाईकोर्ट ने इसके परिचालन पर रोक लगा दी. कोर्ट ने ई-रिक्‍शा को अवैध रूप से चलने का आरोप लगाया. इसके बाद से इसको लेकर राजनीति होने लगा. आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसको मुद्दा बनाकर कल रमलीला मैदान में सभा किया था और इसके लिए भाजपा को जिम्‍मेदार बताते हुए जोरदार हमला किया.

Next Article

Exit mobile version