मालिन में अभी तक 51 शव निकाले गये,राहतकार्य जारी

पुणे: भूस्खलन प्रभावित पुणे जिले के मालिन गांव में राहतकर्मियों ने मलबे से अब तक 51 शव निकाले लेकिन खराब मौसम के कारण राहतकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और मलबे में दबे अन्य लोगों के जीवित होने की उम्मीदें अब कम हो गई हैं. राहत कार्यों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय आपदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 7:45 AM

पुणे: भूस्खलन प्रभावित पुणे जिले के मालिन गांव में राहतकर्मियों ने मलबे से अब तक 51 शव निकाले लेकिन खराब मौसम के कारण राहतकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और मलबे में दबे अन्य लोगों के जीवित होने की उम्मीदें अब कम हो गई हैं.

राहत कार्यों का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: के जवानों ने मलबे से नौ जिंदा लोगों को बाहर निकाला. रुक-रुक कर हो रही बारिश से कल सुबह से चल रहा राहत अभियान बाधित हो रहा है. गौरतलब है कि कल सुबह भूस्खलन में एक गांव के 44 घर दब गये थे और इनमें लगभग 160 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

जिला नियंत्रण कक्ष ने आज कहा कि 16 महिलाओं और छह बच्चों सहित 41 लोग मारे गये. गांव में शोकाकुल रिश्तेदारों ने आज कई पीडितों की सामूहिक अंत्येष्टि की. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंबेगांव तालुका के मालिन गांव के दुर्घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों में प्रत्येक के परिजनों को प्रधानमंत्री कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version