अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के निकट पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी

नयी दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के निकट रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि बदमाशों का गिरोह फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने कहा कि घटना सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुई जब पुलिस कई लोगों को ठगने में शामिल बदमाशों को मेट्रो स्टेशन के निकट पकड़ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 7:07 PM

नयी दिल्ली : अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के निकट रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि बदमाशों का गिरोह फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने कहा कि घटना सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुई जब पुलिस कई लोगों को ठगने में शामिल बदमाशों को मेट्रो स्टेशन के निकट पकड़ने की कोशिश कर रही थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मंडावली पुलिस थाने की एक टीम ने जाल बिछाया और सफेद रंग की कार में जा रहे अपराधियों के पास पहुंचकर उन्हें रुकने का इशारा किया.

पुलिस ने कहा कि कार सवार बदमाशों को उससे बाहर निकलने के लिये कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई.

हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने कहा गिरोह गीता कॉलोनी फ्लाईओवर की ओर भाग गया. पुलिस टीम ने उसका पीछा तो किया, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version