नयी दिल्ली: ससंद की कैंटीन में अब उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब कैंटीन में आईटीसी,हल्दीराम और एमटीआर के भोजन दिये जाएंगे.
गौरतलब हो कि खराब खाने को लेकर हुए हंगामे के बाद सांसदों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने के लिए शीर्ष के निजी कैटरर्स को ठेका दिया जायेगा. रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने कहा, हमने निजी केटरर्स के प्री-कूक्ड भोजन मुहैया कराने के संबंध में मंजूरी के लिए लोकसभा के महासचिव को पत्र लिखा है और जरुरी अनुमति मिलते ही नई सेवा शुरु कर देंगे. वर्तमान में संसद की कैंटीन उत्तर रेलवे चलाता है.
अधिकारी ने कहा, हमने इस काम के लिए तीन केटरर्स आईटीसी, हल्दीराम और एमटीआर को चुना है. उन्होंने कहा कि संसद में सामिष और निरामिष दोनों ही भोजन मिलेंगे. रेलवे की ओर से संसद की कैंटीन के लिए जो मेन्यू तय किया गया है उसमें… मटर पुलाव, राजमा चावल, जीरा चावल, हैदराबादी बिरयानी, चिकन चेट्टीनाड, पोंगल, दाल मखनी, नवरन्त कोरमा शामिल हैं.

