चिंदबरम से मिलने तिहाड़ पहुंचे सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम से मिलने उनके पुत्र कार्ति चिंदबरम तिहाड़ जेल पहुंचे. पी चिंदबरम फिलहाल ईडी की 14 दिनों की हिरासत में हैं. बता दें कि पी चिंदबरम फिलहाल साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी में कथित अनियमितताओं संबंधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 9:29 AM

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम से मिलने उनके पुत्र कार्ति चिंदबरम तिहाड़ जेल पहुंचे. पी चिंदबरम फिलहाल ईडी की 14 दिनों की हिरासत में हैं. बता दें कि पी चिंदबरम फिलहाल साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी में कथित अनियमितताओं संबंधी जांच का सामना कर रहे हैं.

इन आरोपों का कर रहे हैं सामना

बता दें कि पी चिंदबरम पर ये आरोप उस समय लगे जब वे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में वित्त मंत्री थे. इस मामले में शीना बोरा हत्याकांड में चर्चित इंद्राणी मुखर्जी का गवाह काफी अहम रहा है. पिछले काफी समय से पी चिंदबरम तिहाड़ जेल में हैं.

सोनिया-मनमोहन भी तिहाड़ पहुंचे

इस बीच खबर आ रही है कि तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मिलने कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुंचे. बता दें कि बीते दिनों एक नाटकीय घटनाक्रम में पी चिदंबरम के घर की दीवार फांदकर अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया था. कांग्रेस के नेताओं ने इसे मोदी सरकार की बदले की नीयत से की गई कार्रवाई बताया था.

Next Article

Exit mobile version