राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश को मिला आश्वासन, एजेंडे से परे मुद्दों को नहीं उठाने दिया जाएगा

नयी दिल्ली : सर्बिया ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह इस बाल्कन देश में होने वाली अंतर संसदीय यूनियन की प्रस्तावित बैठक में उन मुद्दों को नहीं उठाने देगा जो एजेंडे में नहीं होगा. एक बयान के अनुसार कजाखस्तान में यूरेशियाई देशों की संसदों के अध्यक्षों की चौथी बैठक से पहले द्विपक्षीय भेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 11:37 PM

नयी दिल्ली : सर्बिया ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह इस बाल्कन देश में होने वाली अंतर संसदीय यूनियन की प्रस्तावित बैठक में उन मुद्दों को नहीं उठाने देगा जो एजेंडे में नहीं होगा. एक बयान के अनुसार कजाखस्तान में यूरेशियाई देशों की संसदों के अध्यक्षों की चौथी बैठक से पहले द्विपक्षीय भेंट के दौरान राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश को यह आश्वासन दिया गया.

इस आश्वासन की ऐसे समय में बड़ी अहमियत है जब कुछ देश अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अप्रासंगिक विषयों को उठा रहे हैं. पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में कश्मीर मुद्दा उठा रहा है .उसने श्रीलंका में अंतर संसदीय यूनियन के सम्मेलन में ऐसा ही किया था.

गौरतलब है कि राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश की अगुवाई में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल कजाखस्तान की राजधानी नूर सुल्तान में यूरेशियाई सम्मेलन में हिस्सा ले रहा है. यह सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ. जिसका लक्ष्य व्यापक सहभागिता एवं सहयोग के लिए यूरोप और एशिया की संसदों के बीच संवाद और विश्वास बढ़ाना है.

Next Article

Exit mobile version