दिल्ली:40 ”मानव लंगूर” तैनात,भगा रहे बंदर
नयी दिल्ली : इन दिनों दिल्ली में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. इससे न केवल आम आदमी परेशान है बल्कि मंत्री भी परेशान हैं. तभी तो बंदरों के आतंक से बचने के लिए मंत्री आवास के खिड़कियों में लोहे की जालियां लगायी गयी है. सरकार ने अब बंदरों से बच्चे के लिए एक […]
नयी दिल्ली : इन दिनों दिल्ली में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. इससे न केवल आम आदमी परेशान है बल्कि मंत्री भी परेशान हैं. तभी तो बंदरों के आतंक से बचने के लिए मंत्री आवास के खिड़कियों में लोहे की जालियां लगायी गयी है.
सरकार ने अब बंदरों से बच्चे के लिए एक नया तरिका अपना लिया है. दिल्ली में बंदरों के आतंक से बचने के लिए 40 ऐसे युवकों का दल तैयार किया गया है,जो लंगूर की वेश में होंगे. सरकार ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी. सरकार ने बताया कि युवकों को लंगूर के वेश में देखकर बंदर भाग जाएंगे और इस तरह से आतंक से बचा जा सकता है. शहरी विकास मंत्री एम.वैंकेयानायडू ने बताया कि इन 40 ‘मानव लंगूरों’ के अलावा एनडीएमसी ने बंदरों को भगाने के लिए रबड़ बुलेट गन भी खरीदी हैं.
* लंगूर की आवज निकालते हैं ‘मानव लंगूर
सरकार की ओर से तैनात मानव लंगूर न केवल बंदरों को भगाने का काम करते हैं,बल्कि लंगूरों की तरह आवाज भी निकालते हैं. इस काम के लिए यूवकों को 7500 रुपये वेतन दिये जाते हैं. बंदरों को भगाने के लिए मानव लंगूर पेड़ की आड़ में छिपकर लंगूर की तरह आवाज निकालते हैं. इससे बंदर डर कर भाग जाते हैं.