कीमत में लगी आग, एक लाख रुपये के प्याज पर चोरों ने किया हाथ साफ
नासिक : प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच महाराष्ट्र में नासिक के रहने वाले एक किसान ने शिकायत दी है कि अज्ञात लोगों ने उसके गोदाम से एक लाख रुपये मूल्य के प्याज चुरा लिये हैं. पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघ ने मंगलवार को बताया कि प्याज की उपज लेने वाले किसान राहुल बाजीराव पगार […]
नासिक : प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच महाराष्ट्र में नासिक के रहने वाले एक किसान ने शिकायत दी है कि अज्ञात लोगों ने उसके गोदाम से एक लाख रुपये मूल्य के प्याज चुरा लिये हैं.
पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघ ने मंगलवार को बताया कि प्याज की उपज लेने वाले किसान राहुल बाजीराव पगार ने सोमवार को प्याज चोरी की शिकायत दी. किसान ने कहा कि कलवन तालुका में अपने गोदाम में उसने गर्मी के स्टॉक के रूप में 25 टन प्याज को 117 प्लास्टिक क्रेटों में भरकर रखा था. लेकिन रविवार शाम उसे पता चला कि एक लाख रुपए मूल्य का पूरा प्याज भंडार से गायब है.
वाघ ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गयी है और अब उसके प्याज को स्थानीय बाजार तथा पड़ोसी राज्य गुजरात में तलाशा जा रहा है. नई दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में प्याज 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है. प्याज की उपज लेने वाले प्रमुख राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश के कारण प्याज की कीमतें इतनी बढ़ गयी हैं.