12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया और यूरोप के देश आपसी सहयोग से सतत विकास के लक्ष्य को कर सकते हैं हासिल : हरिवंश

नयी दिल्ली : यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा बढ़ाने के लिए कजाकिस्तान में दो दिवसीय ‘स्पीकर्स ऑफ यूरेशियन कंट्रीज’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा को बढ़ावा देना है. साथ ही सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने […]

नयी दिल्ली : यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा बढ़ाने के लिए कजाकिस्तान में दो दिवसीय ‘स्पीकर्स ऑफ यूरेशियन कंट्रीज’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद यूरोप और एशिया के सांसदों के बीच विश्वास और चर्चा को बढ़ावा देना है. साथ ही सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए साझा विचारों को अमल में लाना है.

बैठक में शामिल होने से पहले राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने माल्टा और सर्बिया के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एशिया और यूरोप में शांति, स्थिरता और विकास आपसी सहयोग से हासिल करने की बात कही. वहीं सर्बिया के प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मेलन में कोई भी द्वपक्षीय मामला नहीं उठाने का आश्वासन दिया. इस सम्मेलन में 84 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.

कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में 23-24 सितंबर तक यह आयोजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें