दिल्‍ली NCR समेत उत्तर भारत में 6.3 तीव्रता के भूकंप, पाकिस्तान में केन्द्र

नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी. एनसीएस के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 5:44 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी.

एनसीएस के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.

एनसीएस में संचालन प्रमुख जे एल गौतम ने बताया, भूकंप का केन्द्र भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित था. भूकंप के केन्द्र के सबसे करीब बड़ा शहर रावलपिंडी (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में) है. भूकंप से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत कई स्थानों पर लोग दहशत में अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आये.

Next Article

Exit mobile version