चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
– पशुपति कुमार पारस दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये ब्यूरो, नयी दिल्ली लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को बिहार लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पास को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. मंगलवार को लोजपा प्रमुख […]
– पशुपति कुमार पारस दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये
ब्यूरो, नयी दिल्ली
लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को बिहार लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पास को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. मंगलवार को लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए कहा कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव और 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चिराग को यह दायित्व सौंपा गया है.
दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए पशुपति कुमार पारस को देश भर का दौरा करना पड़ेगा. क्योंकि दलित सेना का संगठन देश के हर जिले में है. इतना ही नहीं इसका विस्तार अन्य देशों में भी है.
उन्होंने कहा कि वह खुद और पशुपति कुमार पारस भी नये लोगों को जिम्मेदारी देने के पक्ष में है, इसी के तहत यह निर्णय लिया गया है. यह पूछे जाने पर चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व दिया जायेगा, इसपर पासवान ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसपर फैसला लिया जायेगा.
फिलहाल पार्टी का ध्यान समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है. रामचंद्र प्रसावान के निधन के बाद हुई रिक्त सीट पर पार्टी प्रत्याशी किसे बनायेंगे, इस पर पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेताओं से मिलने के बाद समस्तीपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी.
गौरतलब है कि दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे रामचंद्र पासवान के निधन के कारण समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. वहीं बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद अपनी प्राथमिकता से संबंधित सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पार्टी के विस्तार को और अधिक गति देना रहेगा. इसमें उनका सहयोग मिलेगा और इस काम को वह पूरे मन से करने की कोशिश करेंगे, जिससे वह लोजपा को सांगठनिक रूप से और अधिक मजबूती दे पाएं.