Tiktok पर आनेवाली पहली पार्टी बनी असदुद्दीन औवेसी की AIMIM

हैदराबाद : असदुद्दीन औवेसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर आधिकारिक अकाउंट वाली पहली पार्टी बन गई है. पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एआईएमआईएम की योजना इस ऐप के जरिये पहली बार युवा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच पहुंच बनाने की है. विज्ञप्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 4:39 PM

हैदराबाद : असदुद्दीन औवेसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर आधिकारिक अकाउंट वाली पहली पार्टी बन गई है.

पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एआईएमआईएम की योजना इस ऐप के जरिये पहली बार युवा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच पहुंच बनाने की है.

विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट पर 7 हजार से अधिक फॉलोवर हैं और इसकी लगभग 75 वीडियो को 60 हजार से अधिक बार पसंद किया गया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है, चूंकि प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ता को छोटे-छोटे संदेश देने और साझा करने का अवसर देता है साथ ही साथ उन्हें मज़ेदार भी बनाता है, लिहाजा एआईएमआईएम ने युवा भारतीयों के सामने अपना एजेंडा रखने की योजना बनाई है.

Next Article

Exit mobile version