कश्मीर घाटी के दौरे पर गुलाम नबी आजाद, कहा- प्रशासन का इतना आंतक कभी नहीं देखा

नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात बद से बदतर हैं. प्रसासन का इतना आतंक कभी नहीं देखा जितना कश्मीर के लोगों में हैं. उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई . कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 5:28 PM
नयी दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात बद से बदतर हैं. प्रसासन का इतना आतंक कभी नहीं देखा जितना कश्मीर के लोगों में हैं.
उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई . कहा कि जम्मू और कश्मीर में हालात बेहद खराब हैं. राज्य में पूरी तरह से संवैधानिक मशीनरी फेल है. घाटी में अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है. कश्मीर के लोग अपनी बात तक कहने में डर रहे हैं. पूरे कश्मीर में दुख और तनाव है. सत्तासीन पार्टी के 100-200 लोग ही खुश हैं. कश्मीर में लोकतंत्र पूरी तरह फेल है. विपक्षी नेताओं पर पाबंदियों पर आजाद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी को अपनी बात रखने की इजाजत नहीं है.
बता दें कि अनुच्छेद 370 के हटने के करीब पौने दो माह बाद आजाद को सर्वोच्च न्यायालय से छह दिन के दौरे की अनुमति मिली है. इससे पहले उन्होंने तीन बार जम्मू-कश्मीर में आने की कोशिश की, लेकिन एयरपोर्ट से उन्हें दिल्ली लौटा दिया गया था.
आजाद अपने छह दिन के दौरे में घाटी में श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग के बाद जम्मू में दो दिन रहेंगे. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस के अधिकतर शीर्ष नेताओं पर पाबंदियां जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version