चेंबूर में भूस्‍खलन से एक बच्‍चे की मौत

मुंबई में भूस्‍खलन का एक और मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चेंबूर इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से एक पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई, और पांच अन्‍य लोग घायल हो गए. घटना सुबह 8.30 बजे की है. बीएमसी आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 12:01 PM

मुंबई में भूस्‍खलन का एक और मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चेंबूर इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से एक पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई, और पांच अन्‍य लोग घायल हो गए. घटना सुबह 8.30 बजे की है.

बीएमसी आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने कहा कि चेंबूर पूर्व के वाशी नाका क्षेत्र में पहाड़ी का एक हिस्सा कुछ मकानों पर गिर पड़ा जिससे एक बच्‍चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे का नाम गणेश खुराड़े है. घटना उस वक्‍त हुई जब वह सो रहा था. घायलों को यहां के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया है.

क्षेत्र में झुग्गीवासियों की करीब छह झोंपड़ियां भी भूस्खलन में दब कर नष्‍ट हो गई. मुंबई के तटीय इलाके में से कोंकण क्षेत्र, पश्चिम और उत्तरी महाराष्ट्र समेत कई इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण सैकड़ों गांवों और कस्बों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. नदियां, झीलें और जलाशयों में पानी भर गया है. मुबई स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए इस बीच शहर में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.

Next Article

Exit mobile version