पाक को सुहाग की चेतावनी,कहा,उकसाया तो देंगे करारा जवाब
नयी दिल्ली : जनरल दलबीर सिंह ने कल सेना प्रमुख का पदभार संभाला और आज उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली है. सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में सिर कलम करने जैसी घटना पर भारत की प्रतिक्रिया और अधिक यथोचित, तीव्र और तत्काल होगी. […]
नयी दिल्ली : जनरल दलबीर सिंह ने कल सेना प्रमुख का पदभार संभाला और आज उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली है. सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में सिर कलम करने जैसी घटना पर भारत की प्रतिक्रिया और अधिक यथोचित, तीव्र और तत्काल होगी.
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर सलामी गारद के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मैं आपसे कह सकता हूं कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर हमारी प्रतिक्रिया और यथोचित होगी. यह तीव्र और तत्काल होगी.
नये सैन्य प्रमुख ने पिछले साल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा 8 जनवरी को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सैनिक लांस नायक हेमराज के सिर कलम किए जाने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर ये बातें कहीं.
पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कल कहा था कि भारत ने सिर कलम किए जाने की घटना पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.उन्होंने कहा, ऐसा किया गया है. कृपया इस बात को समझें कि जब भी हम बल का इस्तेमाल करते हैं तो यह इस्तेमाल दांव-पेच से लेकर अभियान और सामरिक नीति स्तर के लिए होता है.
बार्डर एरिया टीम्स (बीएटी) के तहत आने वाले पाकिस्तानी विशेष बलों ने हेमराज का सिर काटने और लांस लायक सुधाकर सिंह के शव को क्षत विक्षत करने का काम किया था.
राजग सरकार के सत्ता में आने के तत्काल बाद रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि नयी सरकार संंप्रग सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों को बरकरार रखेगी. जनरल सुहाग की नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने भी सवाल खड़ा किया था.