इन्दौर : इंदौर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रही है. ताजा मामले में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. महिला की मौत के बाद इस साल यहां एच1एन1 वायरस के घातक संक्रमण मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है.
समेकित रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की जिला इकाई के प्रभारी डॉ. जी एल सोढी ने बताया कि सुखलिया इलाके में रहने वाली 55 वर्षीय महिला को निमोनिया जैसे लक्षण पाये जाने के बाद 27 जुलाई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वाब नमूने की प्रयोगशाला जांच में उसके एच1एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
उन्होंने बताया कि अधेड महिला की हालत में सुधार नहीं होता देख उसके परिजनों ने उसे 30 जुलाई को दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. स्वाइन फ्लू की मरीज ने इलाज के दौरान कल 31 जुलाई को दम तोड दिया. सोढी के मुताबिक स्थानीय अस्पताल में 17 जून को 37 वर्षीय पुरुष की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई थी. यह शख्स महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला था और अपने रिश्तेदारों से मिलने गत पांच जून को इंदौर आया था.