गुवाहाटी:असम के गोलपा़डा जिले में तीन उग्रवादियों के मारे जाने की खबर आयी है. खबर के मुताबिक गोलपा़डा जिले में उल्फा आई के तीन उग्रवादियों की उसी वक्त मौत हो गयी जब बनाते वक्त वह फट गया.
पुलिस ने बताया कि उग्रवादियों ने असम.मेघायल से लगे मुंगरेंग में एक ग्रामीण के वहां जबरन ठहरते हुए बम बनाना शुरु किया जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्तेमाल किया जाना था.
मारे गये उग्रवादियों में दो की पहचान कंदेश्वर राभा और बाबुल राभा के रुप में की गयी है. मौके से एक हथगोला , एक पिस्तौल , गोलाबारुद और दस्तावेज बरामद किये गये हैं.