भारत के नए सेना प्रमुख के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, ये तीन नाम हैं रेस में सबसे आगे

नयी दिल्लीः भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. इस कारण नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. नए सेनाध्यक्ष की रेस में तीन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है. ये तीन नाम हैं लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:28 AM

नयी दिल्लीः भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. इस कारण नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. नए सेनाध्यक्ष की रेस में तीन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है. ये तीन नाम हैं लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी.

बता दें कि वर्तमान सेनाध्यक्ष के रिटायर होने से चार-पांच महीने पहले से ही नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दखल बेहद कम होता है.

नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ही लेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अकेले मंत्री हैं जो नियुक्ति कमेटी में शामिल हैं.

पहले नए सेनाध्यक्ष के चयन का ऐलान वर्तमान सेनाध्यक्ष के रिटायर होने के एक महीने पहले या फिर 45 दिन पहले होता था. हालांकि अब यह धारण बदल गई है.

Next Article

Exit mobile version