अमेरिका में विदेश मंत्री ने पाकिस्ताकन को धोया, कहा- नहीं कर सकते ”आतंकिस्तान” से बात

न्यूयॉर्क: काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर धोया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत हो या ना हो, ये मुद्दा नहीं है. हर कोई अपने पड़ोसी से बात करना चाहता है. मुद्दा यह है कि हम ऐसे देश से कैसे बात करें जो आतंकवाद का संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 9:53 AM
न्यूयॉर्क: काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (सीएफआर) कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर धोया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत हो या ना हो, ये मुद्दा नहीं है. हर कोई अपने पड़ोसी से बात करना चाहता है. मुद्दा यह है कि हम ऐसे देश से कैसे बात करें जो आतंकवाद का संचालन कर रहा है.
विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आतंकवाद है, लेकिन कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां कोई देश अपने पड़ोसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर उद्योग के रूप में जानबूझकर इसका उपयोग करता है. एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ‘आतंकिस्तान’ है और ‘आतंकिस्तान’ के साथ दोबारा बात नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन ‘आतंकिस्तान’ से करने में दिक्कत है. जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीर के लिए आतंक की इंडस्ट्री खड़ी कर ली. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में तनाव का मुख्य मुद्दा कश्मीर नहीं 26/11 का मुंबई हमला है. कश्मीर की घटनाओं को याद करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि 5 अगस्त से पहले घाटी में गड़बड़ी थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की श्रीनगर की सड़कों पर हत्या हो जाती थी,
अलगाववाद के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों की हत्या कर दी गई, ईद के लिए घर लौट रहे सैन्य कर्मियों का अपहरण कर हत्या कर दी गई. कश्मीर में कठिनाइयां 5 अगस्त से शुरू नहीं हुईं. धारा 370 हटाए जाने के बाद प्रतिबंधों का उद्देश्य जीवन की हानि के बिना स्थिति को संभालना था. उन्होंने कहा कि हमारे पास 2016 का अनुभव था, जब बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसा हुई थी.

Next Article

Exit mobile version