जालंधर: भारतीय सेना की एक टुकड़ी रूस में आयोजित सैन्याभ्यास में भाग लेने के बाद वापस लौट आयी है. सेना की ये टुकड़ी आज सुबह जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंची. बता दें कि इस बहुपक्षीय सैन्याभ्यास का आयोजन रूस में किया गया था. इस सैन्याभ्यास को टीएसईएनटीआर नाम दिया गया है.
Punjab: Contingent of Grenadiers reached Adampur airbase, Jalandhar earlier today after participating in multilateral Exercise TSENTR 2019, which concluded in Russia on Sept 23. It was conducted by Central Military Commission of Russia where 9 nations participated. pic.twitter.com/Sey1wYVoAY
— ANI (@ANI) September 26, 2019
रूस में आयोजित इस सैन्याभ्यास में नौ देशों की सेनाओं ने भाग लिया था. इस युद्धाभ्यास का समापन बीते 23 सितंबर को हुआ था.
उल्लेखनीय है कि इस टुकड़ी को रूस के रक्षा मंत्री और केंद्रीय सेना कमांडर ने पदक प्रदान किया, साथ ही युद्धाभ्यास में इस टुकड़ी के प्रदर्शन की सराहना भी की. ना केवल रूस बल्कि ताजिकिस्तान और चीन ने भी भारतीय सैन्य टुकड़ी को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया.
The contingent received appreciation and medals from the Defence Minister and Central Army commander of Russia. They also received medals and certificates from China and Tajikistan for their performance during the exercise. https://t.co/SNHxeY33sG
— ANI (@ANI) September 26, 2019