जेटली-जेठमलानी के निधन से खाली हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 16 अक्तूबर को

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 16 अक्तूबर को होगा. चुनाव आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, 27 सितंबर को दोनों सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवार चार अक्तूबर तक नामांकन पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 3:51 PM

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 16 अक्तूबर को होगा. चुनाव आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक, 27 सितंबर को दोनों सीट के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. उम्मीदवार चार अक्तूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्तूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर निर्धारित की गयी है. मतदान 16 अक्तूबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा.

उल्लेखनीय है कि जेटली उत्तर प्रदेश से उच्च सदन में भाजपा के सदस्य थे, जबकि जेठमलानी बिहार से उच्च सदन में राजद के सदस्य थे. जेटली का निधन 24 अगस्त (रिपीट) 24 अगस्त को हुआ था. राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था. जेठमलानी का निधन आठ सितंबर को हुआ था और उच्च सदन में उनका कार्यकाल सात जुलाई 2022 तक था.

Next Article

Exit mobile version