नयी दिल्ली:आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अन्य पिछडे वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण देते हुए ‘क्रिमी लेयर’ की अवधारणा को समाप्त करने की मांग उठी.भाजपा के राजन गोसाई ने इस विषय को उठाते हुए सदन में कहा कि इस पहल से पिछडे वर्ग को मदद मिलेगी.
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्रिमी लेयर और गैर क्रिमी लेयर के रुप में इन्हें विभाजित क्यों किया जा रहा है.राजन ने जानना चाहा कि यह अवधारण किस आधार पर सामने आई और इस अन्याय को समाप्त करने की मांग की.
इसका भाजपा के एक अन्य सदस्य हंसराज अहिर ने समर्थन किया और केंद्र से महाराष्ट्र सरकार को यह निर्देश देने की मांग की कि राज्य में ओबीसी समुदाय के छात्रों को फीस और छात्रवृत्ति के संदर्भ में बिना किसी भेदभाव के सुविधा दी जाए.उन्होंने आरोप लगाया कि यवतमाल, गढचिरौली और चंद्रपुर जिले में छात्रों के साथ अन्याय किया गया है.