नरसिंह राव को पसंद नहीं करतीं थीं सोनिया

नयी दिल्ली : नटवर सिंह की किताब ‘वन लाइन इज नॉट इनफ’ में सोनिया गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के संबंधों के चर्चा की गयी है. नटवर सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि सोनिया गांधी नरसिंह राव को कभी पसंद नहीं करतीं थीं. यही कारण था कि सोनिया गांधी से अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 3:37 PM

नयी दिल्ली : नटवर सिंह की किताब ‘वन लाइन इज नॉट इनफ’ में सोनिया गांधी और तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के संबंधों के चर्चा की गयी है. नटवर सिंह ने अपनी किताब में लिखा है कि सोनिया गांधी नरसिंह राव को कभी पसंद नहीं करतीं थीं. यही कारण था कि सोनिया गांधी से अपने संबंधों को सुधारने के लिए राव ने नटवर सिंह की मदद ली थी.

राव ने तब सिंह से कहा था कि वह सोनिया से निबट सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहते हैं और सोनिया के सलाहकार मेरे खिलाफ उनके कान भर रहे हैं. सिंह तब नेहरु-गांधी परिवार के बहुत नजदीक थे.

पूर्व विदेशमंत्री ने अपनी आत्मजीवनी में लिखा, केंद्रीय कार्यसमिति के एक या दो वरिष्ठ सदस्यों ने यह छवि बनायी कि वह (सोनिया) सुधार प्रक्रिया से खुश नहीं हैं और राव उनको नजरअंदाज कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के तकरीबन सभी वरिष्ठ सदस्य इससे वाकिफ थे कि गांधी उनसे नाराज हैं. उन्होंने लिखा है कि एक समय ऐसा भी आया था जब नरसिंह राव और सोनिया गांधी के संवाद बिलकुल ही समाप्त हो गया था.

Next Article

Exit mobile version