अहमदाबाद: गुजरात के सूरत शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुछ ट्रांसजेंडरों द्वारा एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर देने के बाद यहां व्यापारियों ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. सूरत स्थित इस बाजार का नाम जापान मार्केट है. मार्केट के प्रेसिडेंट एल शर्मा ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग, लोगों को परेशान करते हैं. जब तक उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता वे नहीं सीखेंगे.
Gujarat: Members of transgender community banned by traders, from a market in Surat allegedly after a man was beaten to death by transgenders in city. L Sharma, Pres of Japan Market says, "They harass ppl, unless they're banned they won't learn that they shouldn't do such things" pic.twitter.com/prGtda3t18
— ANI (@ANI) September 26, 2019
नेग के झगड़े में पीटकर हत्या कर दी!
जानकारी के मुताबिक सूरत के रहने वाले गहरीलाल खटिक के घर दो बेटियों के बाद हाल ही में एक बेटे का जन्म हुआ. जन्म की खुशी में ट्रांसजेंडर समुदाय के तीन लोग गहरीलाल से नेग लेने पहुंचे. यहां उन्होंने 11 हजार रुपये की मांग की लेकिन मेहनत मजदूरी से परिवार चलाने वाले गहरीलाल ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई.
गहरीलाल खटिक ने कहा कि वो केवल 2100 रुपये दे सकते हैं. लेकिन समुदाय के लोग इतनी रकम लेने को तैयार नहीं हुए. बस इसी बात पर विवाद बढ़ा. आरोप है कि ट्रांसजेंडरों ने गहरीलाल खटिक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. अधमरी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बैन से व्यथित है किन्नर समुदाय
इधर बाजार में प्रवेश पर बैन लगने से सूरत के ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों में रोष है. इस समुदाय के लोग धरने पर बैठ गए हैं. समुदाय की एक सदस्य पायल कौर ने कहा कि हम प्रतिबंध से दुखी हैं. विशेष अवसरों पर इस बाजार से जो पैसा मिलता है उसी से हमारी अजीविका चलती है.
Payal Kuar, a member of the transgender community in Surat: We're distressed by this ban, the money that we get from these markets on special occasions is our sustenance.We're being punished for a crime that was committed by a single member of our community, it's unfair. #Gujarat https://t.co/gG4djJo79k pic.twitter.com/JGCsSyu91W
— ANI (@ANI) September 26, 2019
उन्होंने कहा कि, हमें ऐसे अपराध के लिए दंडित किया जा रहा है जो केवल एक या दो लोगों द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि किसी एक दो लोगों की गलती की सजा पूरे समुदाय को देना गलत है.