भुज के करीब वायुसेना विमान दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित
गुजरात: कच्छ जिले बिबेर गांव के निकट भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब विमान विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वह भुज से नियमित उड़ान पर था. हालांकि पायलट सुरक्षित है. आईएएफ के एक अधिकारी ने बताया भुज वायु सेना ठिकाने से नियमित उडान पर निकला एक जगुआर लडाकू विमान ठिकाने से […]
गुजरात: कच्छ जिले बिबेर गांव के निकट भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जब विमान विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो वह भुज से नियमित उड़ान पर था. हालांकि पायलट सुरक्षित है.
आईएएफ के एक अधिकारी ने बताया भुज वायु सेना ठिकाने से नियमित उडान पर निकला एक जगुआर लडाकू विमान ठिकाने से 30 किलोमीटर दूर बिबेर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
पायलट विमान से सुरक्षित निकल गया और दुर्घटना में उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा.कच्छ पश्चिम के पुलिस अधीक्षक डीएन पटेल ने बताया कि कच्छ के नखतराना तालुक के बिबेर गांव के नजदीक एक लडाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की हम लोगों को सूचना मिली है.
उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. और पायलट सुरक्षित है.गुजरात के जामनगर वायु सेना ठिकाने के पास 2013 के जून और जुलाई में दो मिग-29 लडाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे.पिछले तीन साल के दौरान आईएएफ के 20 लडाकू विमान दुर्घटनाओं के शिकार हुये हैं. मानवीय गलती और तकनीकी दोष इन दुर्घटनाओं के मुख्य कारण रहे.