#ByElectionResults : एलडीएफ ने जीता पाला विधानसभा उपचुनाव, दंतेवाड़ा से कांग्रेस, हमीरपुर से भाजपा आगे
-केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने कांग्रेस नीत यूडीएफ को हराकर पाला विधानसभा का उपचुनाव जीता -दंतेवाड़ा में नौवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की देवती करमा 6200 वोटों से आगे चल रही हैं. वहींहमीरपुर में 26 वें राउंड के बाद 11859 वोटों से बीजेपी के युवराज सिंह आगे चल रहे हैं. -हमीरपुर में भाजपा […]
-केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने कांग्रेस नीत यूडीएफ को हराकर पाला विधानसभा का उपचुनाव जीता
-दंतेवाड़ा में नौवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की देवती करमा 6200 वोटों से आगे चल रही हैं. वहींहमीरपुर में 26 वें राउंड के बाद 11859 वोटों से बीजेपी के युवराज सिंह आगे चल रहे हैं.
-हमीरपुर में भाजपा के युवराज सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इधर , शुरुआती रुझान में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से कांग्रेस की देवती कर्मा आगे चल रही हैं. त्रिपुरा की बाधरघाट सीट से भाजपा की मिनी मजूमदार आगे चल रही हैं.
-उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट सहित देश के अन्य चार विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है. हमीरपुर के अलावा छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बाधरघाट सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों आज सामने आ जाएंगे. आपको बता दें कि इन सीटों पर सोमवार को मतदान हुए थे. यूं तो सभी सीटों पर नजर टिकी हुई है लेकिन यूपी की हमीरपुर सीट सबसे खास बतायी जा रही है.
त्रिपुरा: बाधरघाट सीट भाजपा के विधायक रहे दिलीप सरकार के निधन हो जाने के कारण खाली हो गयी थी. इस सीट पर कुल 79 पर्सेंट मतदान हुआ.
हमीरपुर सीट : भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत ने सजा सुनायी थी. इसके बाद हमीरपुर सीट खाली हुई थी. सजा सुनाए जाने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी. हमीरपुर से भाजपा के युवराज सिंह, कांग्रेस के हर दीपक निषाद, एसपी के मनोज कुमार प्रजापति, बीएसपी के नौशाद अली और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आलम मंसूरी के बीच मुकाबला है. आज पता चल जाएगा कि किसकी इस सीट पर पकड़ मजबूत है.
दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. मंडावी जब लोकसभा चुनाव के दौरान इस वर्ष नौ अप्रैल को चुनाव प्रचार पर निकले थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उनके वाहन को उड़ा दिया था. विधायक मंडावी के निधन के बाद से यह सीट रिक्त है. इस सीट के लिए इस महीने की 23 तारीख को मतदान हुआ था और क्षेत्र के 60.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के मध्य है.
पाला उपचुनाव में सत्तारूढ एलडीएफ की जीत
कोट्टायम (केरल): सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ पाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में विजयी रहा है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार का कब्जा था. एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पेन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलिक्कुनेल को कड़े मुकाबले में हरा दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता कप्पेन ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता पुलिक्कुनेल को 2,943 मतों से हरा दिया. पाला सीट यूडीएफ का गढ़ रही है. पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के अप्रैल में निधन के चलते यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी. मणि ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद यह जीत एलडीएफ के लिए एक बड़ी राहत है.