महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला: शरद पवार ने ईडी दफ्तर जाने का फैसला टाला, प्रशासन ने ली राहत की सांस
मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार को भूचाल आ गया. पवार नेआज ईडी दफ्तर पहुंचने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गये थे लेकिन दोपहर होते-होते उन्होंने अपना फैसला टाल […]
मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केस दर्ज करने के बाद शुक्रवार को भूचाल आ गया. पवार नेआज ईडी दफ्तर पहुंचने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गये थे लेकिन दोपहर होते-होते उन्होंने अपना फैसला टाल दिया.
पवार ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि अभी वह ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे. मेरे खिलाफ ईडी की कार्रवाई का मकसद विपक्ष के नेताओं की छवि खराब करना है. ईडी कार्यालय जाने की योजना फिलहाल के लिए टाल दी है.पवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ईडी की कार्रवाई मामले पर उनका समर्थन करने के लिए शिवसेना और कांग्रेस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि एजेंसी के कदम से ऐसा लगता है कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
शरद पवार के संदेश के जवाब में ईडी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम आपको बुलाएंगे, शुक्रवार को आपकी उपस्थिति की आवश्यकता नहीं है. बताया जा रहा है कि पवार को समझाने के लिए मुंबई के पुलिस कमिश्नर खुद उनके आवास पर पहुंचे थे.
शरद पवार के प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय शुक्रवार दोपहर में पहुंचने से पहले पुलिस ने वहां निषेधाज्ञा लगा दी थी. वहीं राज्य में विपक्षी पार्टी ने दावा किया कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है. पुलिस ने शुक्रवार सुबह बताया कि पवार के दौरे को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को दक्षिणी मुंबई के बल्लार्ड पियरे स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर तैनात किया गया है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के भ्रष्टाचार से जुड़े धनशोधन मामले में पवार का नाम भी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री को अभी तक प्रवर्तन निदेशालय ने तलब नहीं किया है.