अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट एक और पाकिस्तानी ड्रोन बरामद: पुलिस

अटारी (अमृतसर) : पंजाब पुलिस ने यहां सीमा पर स्थित एक गांव से शुक्रवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है जिसका इस्तेमाल राज्य में हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया गया था . पुलिस ने यह जानकारी दी. इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन जिले से अधजला मानव रहित एक ड्रोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 6:54 PM

अटारी (अमृतसर) : पंजाब पुलिस ने यहां सीमा पर स्थित एक गांव से शुक्रवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है जिसका इस्तेमाल राज्य में हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया गया था . पुलिस ने यह जानकारी दी. इससे पूर्व पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन जिले से अधजला मानव रहित एक ड्रोन बरामद किया था.

उन्होंने कहा था कि पंजाब और सीमावर्ती राज्यों में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान से हथियार गिराने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था. पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के एक आतंकी मॉड्यूल का कथित तौर पर हिस्सा होने के लिए रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था और इनमें से एक की सूचना के आधार पर महावा गांव से यह ड्रोन बरामद किया गया. पंजाब पुलिस के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) की टीम ने यह ड्रोन बरामद किया है.
टीम के साथ गिरफ्तार किये गये चार लोगों में से एक आरोपी आकाशदीप भी था. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी समूह पंजाब और पड़ोसी राज्यों में हमले करने की साजिश रच रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल पाकिस्तान से हथियार और गोला बारूद गिराने के लिए किया जाता था.

Next Article

Exit mobile version