श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर एक ग्रेनेड फेंका.
हालांकि यह हमला नाकाम रहा और ग्रेनेड निशाने से चूक गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य का विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बाद कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर यह पहला हमला है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की अपराह्र शहर के नावा कदाल क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए तैनात सीआरपीएफ की 38 वीं बटालियन के जवानों पर ग्रेनेड फेंका गया.
उन्होंने बताया कि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए एक अभियान शुरू किया है.