13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका से लौटते ही पीएम मोदी ने याद की तीन साल पहले की वो तारीख, कहा- पूरी रात जाग रहा था

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बेहद सफल दौरे के बाद दिल्ली लौट आए. उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया. इसी दौरान उन्होंने तीन साल पहले की 28 सितंबर की रात का भी जिक्र किया. पीएम ने उरी में आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बेहद सफल दौरे के बाद दिल्ली लौट आए. उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. इस दौरान पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया. इसी दौरान उन्होंने तीन साल पहले की 28 सितंबर की रात का भी जिक्र किया. पीएम ने उरी में आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया.

पीएम मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है. आज ही की रात देश के जवानों ने आतंकियों के कैंप पर हमला बोलकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की रात को याद करते हुए कहा, तीन साल पहले 28 सितंबर को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था. पूरी रात जागता रहा, हर पल फोन की घंटी कब बजेगी इसके इंतजार में रहता था.

उस दिन भारत के वीर जवानों के पराक्रम की एक स्वर्णीम गाथा लिखी जाने वाली थी. उस रात को देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन, बान और शान को दुनिया में और ताकत के साथ सामने रखा था.उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा, आज 28 सितंबर की उस रात को याद करते हुए हमारे वीर जवानों के उत्साह और पराक्रम को, मौत को मुट्ठी में लेकर चल पड़े जवानों को प्रणाम करता हूं.

उन्होंने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा, भारत के कोने-कोने में कल से नवरात्री का पर्व शुरू हो रहा है. हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति उपासना का पर्व प्रारंभ हो रहा है. मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं.

पांच साल में आया बहुत बड़ा बदलाव

पीएम मोदी ने कहा, मैं 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के दौरे पर गया था और यूएन की समिट में हिस्सा लिया था और 2019 में भी गया. जो फर्क मैंने महसूस किया है, वह यह है कि दुनिया की नजरों में भारत के प्रति मान-सम्मान बढ़ा है.

भारत के प्रति जो आदर और सम्मान बढ़ा है, इसका एक प्रमुख कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं जिन्होंने मजबूती के साथ सरकार बनाई है. लोकतंत्र की इस ताकत की दुनिया में बड़ी अहमियत है. इस ताकत का विराट रूप मैंने अमेरिका में देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें