20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मन की बात” में PM मोदी ने दी त्योहारों की बधाई, जानिए और क्या क्या बोले

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधितकर रहे हैं. पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार ‘मन की बात’ (Man ki Baat)कर रहे हैं.पढ़ें लाइव.. पीएम मोदी ने कहा कि आज में एक महान व्यक्ति की बात करूंगा ,उसे शायद ही कोई व्यक्ति हो जो जानता न […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधितकर रहे हैं. पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार ‘मन की बात’ (Man ki Baat)कर रहे हैं.पढ़ें लाइव..
पीएम मोदी ने कहा कि आज में एक महान व्यक्ति की बात करूंगा ,उसे शायद ही कोई व्यक्ति हो जो जानता न हो. उनका नाम लता मंगेशकर है , 28 सितम्बर को उनका जन्मदिन था और उस दिन मैं बाहर था. पीएम मोदी ने लता मंगेशकर से फोन पर बात की और बताया कि में आपके जन्मदिन के दिन यहां नहीं रहुंगा. यह बात सुनकर लता मंगेशकर ने उनका धन्यवाद किया.
पीएम ने कहा- मेरे प्यारे देशवासियो, नवरात्रि के साथ ही, आज से, त्योहारों का माहौल फिर एक बार, नयी उमंग, नयी ऊर्जा, नया उत्साह, नए संकल्प से भर जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्र पूजा शुरू हो रही है इसके साथ ही त्योहारों का माहौल शुरू हो गया है. आप सभी को बधाई. इन त्योहारों में आपने देखा होगा कि जब सभी त्योहार मना रहे होते है तो आपके आस- पास ही कुछ लोग इन त्योहारों को नहीं मना पाते है ,
उनके बच्चे मिठाईयां व कपड़ों को तरस रहे होते है. इसे ही दीये तले अंधेरा कहते है. इस बार हमें इस संकल्प लेना चाहिए कि इस बार सभी मिलकर त्योहार मनाएं जिससे कहीं भी दीये तले अंधेरा न रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि हम लक्ष्मी पूजा करते हैं, क्या इस बार हम इस लक्ष्मी पूजा में गांव -गांव जाकर प्रोग्राम करें. हमारे समाज में बेटियों को सम्मानित किया जाए. इस बार हम भारत की लक्ष्मी का अभियान चलाए जिससे बेटियों की उपलब्धियों को जानने का मौका मिलेगा. इससे पहले सेल्फी कार्यक्रम भी चला था इस बार हम सभी को भारत की लक्ष्मी की अभियान चलाया जाए.

पीएम मोदी ने बताया कि चैम्पियन राफेल नडाल की बहुत तारिफ करना चाहता हूं उनकी स्पीच मैंने सुनी है जिसमें हार जीत कोई मायने नहीं रखते है. इससे सभी को मोटिवेशन मिलता है. इसके बारे में तो गीता में भी श्लोक लिखे गए हैं. इससे आपके जीवन में बहुत परिवर्तन आयेगा. हमें खुद के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है.
आज युवाओं के लिए बात करना चाहते है कि समाज में तम्बाकू का उपयोग करने से लोगों बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. हाल में ई-सिगरेट पर बैन लगाया गया है. ये भ्रम फैलाया जा रहा था कि ई -सिगरेट से कोई समस्या नहीं होती है. ये गलत है. इससे बहुत समस्याएं होती है.पीएम मोदी ने सिस्टर मरियम थ्रेसिया का भी जिक्र किया व उनके बारे में जानकारी दी और क्रिस्टन समाज को बधाई दी.
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के अभियान पर जोर देने के लिए वादा दिया. सभी लोगों को इसी मुहिम से जुड़ने के लिए निवेदन किया. पीएम मोदी ने एक व्यक्ति रिपू दमन का जिक्र जो कूड़ा मुक्त व प्लास्टिक मुक्त के बारे में काम करता है.
पीएम मोदी ने गांधी जयंती को संकल्प से साथ मनाने के लिए पूरे देश वासियों से अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मन की बात में सरदार वल्लव भाई पटेल की जयंती पर दौड़ करवाई जाएगी. इसकी तैयारी आप सभी अभी से शुरू कर दे. फिर उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि आप भारत में कम से कम 15 स्थानों पर घूमने जरूर जाएं ,आप भारत की सुंदरता को देखें.
आप जानते हैं कि टूरिज्म में भारत 65वें नंबर पर आ गया है. इसमें आप सभी का सहयोग अहम रहा है. इसके साथ ही दीवाली के अवसर पर कहा कि आप दीवाली के अवसर पर पट्टाखों का ऐसे प्रयोग न करे की किसी को नुकसान हो जाए. ये त्योहार मिल जुलकर मनाया जाता है. इसलिए इसे खुशियों के साथ एक दूसरे के साथ मिल कर मनाएं
पिछली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया था.यही नहीं प्रधानमंत्री ने युवाओं से फिट इंडिया मिशन से जुड़ने की अपील भी की थी. पीएम मोदी ने भारत के अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-2 पर अपने विचार भी रखे थे. बता दें कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें