25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में आतंकवादी वारदात के बाद निगरानी और आतंकवाद निरोधक अभियान तेज

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किये गये हथगोला हमले सहित आतंकी घटनाओं के बाद यहां एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने निगरानी और आतंकवादियों की तलाशी का अभियान तेज कर दिया है. अधिकारी ने बताया कि घाटी में सुरक्षा बलों पर किसी प्रकार के आतंकी हमले को विफल […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों पर किये गये हथगोला हमले सहित आतंकी घटनाओं के बाद यहां एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने निगरानी और आतंकवादियों की तलाशी का अभियान तेज कर दिया है.

अधिकारी ने बताया कि घाटी में सुरक्षा बलों पर किसी प्रकार के आतंकी हमले को विफल करने के लिए सक्रिय रणनीति के तहत आतंकवाद निरोधक अभियानों को तेज कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए ये अभियान पांच अगस्त से ही जारी है. इसी दिन केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया था. अधिकारी ने बताया, कानून व्यवस्था के मोर्चे पर स्थिति कुल मिलाकर सामान्य हो गयी है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आतंकवादी किसी प्रकार का हमला नहीं कर सकें इसके लिए आतंकवाद निरोधक अभियानों को तेज कर दिया गया है. इस अभियान के तहत महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसमें श्रीनगर हवाई अड्डा और पुलिस कार्यालय भी शामिल है.

अधिकारी ने बताया कि घाटी के शहर और अन्य स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बंकरों का निर्माण किया जा रहा है ताकि आतंकवादियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से रोका जा सके. इस बीच कश्मीर में लगातार 56 वें दिन भी रविवार को सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. मुख्य बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहे हालांकि, कुछ रेहड़ी पटरी वालों ने साप्ताहिक बाजार के तहत सड़क के किनारे दुकानें लगायी थी. स्थानीय तौर पर इसे ‘संडे बाजार’ कहा जाता है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर हिस्सों से सरकारी वाहन सड़कों से नदारद रहे लेकिन कुछ निजी कार और अंतर्जिलास्तरीय कुछ यात्री कैब सड़कों पर दिखायी दीं. पूरी घाटी में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गयी हैं. कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें