भाजपा ने 32 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये उम्मीदवारों की घोषणा की

नयी दिल्‍ली :भाजपा ने देश के विभिन्न राज्यों में 32 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये उम्मीदवारों के नामों की रविवार को घोषणा की. इन सीटों पर 21 अक्तूबर को उपचुनाव होने वाले हैं. भाजपा कार्यालय के बयान के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को अंतिम रूप दिया. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 4:55 PM

नयी दिल्‍ली :भाजपा ने देश के विभिन्न राज्यों में 32 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये उम्मीदवारों के नामों की रविवार को घोषणा की. इन सीटों पर 21 अक्तूबर को उपचुनाव होने वाले हैं.

भाजपा कार्यालय के बयान के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों को अंतिम रूप दिया. इन 32 सीटों में से 10 सीट उत्तर प्रदेश, पांच सीट केरल, चार सीट असम, दो-दो सीट हिमाचल प्रदेश, पंजाब और सिक्किम तथा एक..एक सीट बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना से है.

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को उपचुनाव होने वाले हैं. इसी दिन हरियाणा और महाराष्ट्र में भी राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें कहा गया है कि भाजपा शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेगी.

Next Article

Exit mobile version