”पंडित जसराज” के नाम पर होगा एक छोटा ग्रह, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार
नयी दिल्ली : सौरमंडल में अब मंगल और बृहस्पति के बीच एक छोटा सा ग्रह मूर्धन्य शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर होगा. यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार हैं. इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया है. इस […]
नयी दिल्ली : सौरमंडल में अब मंगल और बृहस्पति के बीच एक छोटा सा ग्रह मूर्धन्य शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के नाम पर होगा. यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार हैं.
इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया है. इस ग्रह की खोज 11 नवंबर 2006 को की गयी थी. ‘माइनर प्लेनेट’ वह ग्रह होते हैं जो न तो ग्रह हैं और न ही इन्हें पूरी तरह से धूमकेतु का जा सकता है. पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने मुंबई से फोन पर बताया कि पंडित जसराज ग्रह मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित है. आईएयू ने 23 सितंबर 2019 को घोषणा की और प्रतीक चिह्न मुंबई स्थित उनके आवास पर पहुंचाया. इसमें कहा गया है संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज भारतीय शास्त्रीय गायन के पुरोधा हैं. संगीत को अपना जीवन समर्पित करने वाले जसराज को कई सम्मान मिले हैं.
यह सम्मान पाने वाले पंडित जसराज पहले भारतीय संगीतकार हैं. मोजार्ट बीथोवन और टेनर लूसियानो पावारोत्ति को यह सम्मान मिल चुका है. पिछले आठ दशक से संगीत साधना में जुटे पद्म विभूषण पंडित जसराज मेवात घराने के सशक्त स्तंभ हैं. 28 जनवरी 1930 को जन्मे पंडित जसराज अब भी पूरी उर्जा के साथ संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं. अमेरिका में मौजूद पंडित जसराज ने इस सम्मान के बारे में कहा, मुझे तो ईश्वर की असीम कृपा दिखती है. सूर्य की प्रदक्षिणा कर रहा है यह ग्रह. भारत और भारतीय संगीत के लिए ईश्वर का आशीर्वाद है.