शिवसेना के साथ सीट बंटवारे की घोषणा में अभी देरी, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नहीं बनी बात
नयी दिल्लीः भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार रात बैठक की. सूत्रों ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई […]
नयी दिल्लीः भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर रविवार रात बैठक की. सूत्रों ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी.
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों राज्यों से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया.
सूत्रों ने बताया कि मोदी को अमेरिका की उनकी ‘‘सफल” यात्रा के लिए सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री शनिवार रात अमेरिका की अपनी यात्रा से दिल्ली लौट आए थे. मोदी ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा और ‘‘हाउडी मोदी” सहित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया.