चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी, सिंगापुर-भारत हैकाथॉन में बोले-ASEAN देशों के लिए भी हो ऐसा कार्यक्रम

चेन्नईःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई पहुंच चुके हैं. वो एयरपोर्ट से आईआईटी-मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी देखने पहुंचे.यहां प्रधानमंत्री सिंगापुर-भारत हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने इस दौरान इसी तरह का ASEAN देशों के लिए हैकाथॉन शुरू करने का प्रस्ताव रखा, इसके जरिए प्रधानमंत्री ने क्लाइमेट चेंज को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 10:46 AM
चेन्नईःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई पहुंच चुके हैं. वो एयरपोर्ट से आईआईटी-मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी देखने पहुंचे.यहां प्रधानमंत्री सिंगापुर-भारत हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने इस दौरान इसी तरह का ASEAN देशों के लिए हैकाथॉन शुरू करने का प्रस्ताव रखा,
इसके जरिए प्रधानमंत्री ने क्लाइमेट चेंज को लेकर नए आइडिया लाने की डिमांड की.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कार्यक्रम में कहा कि आप सभी यहां लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन चेन्नई के नाश्ते की वजह से आप बिल्कुल फ्रेश दिख रहे हैं. युवाओं का इस तरह के उत्साह के साथ हैकाथॉन में हिस्सा लेना काफी बढ़िया है, कैमरे को लेकर जो आपने काम किया है उससे संसद में भी मदद मिलेगी.
युवाओं से प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी विजेता हैं क्योंकि आपने रिस्क लेने से पहले डरे नहीं. आपकी नई खोज भारत के लिए चुनौतियों का सामना करने में काम आएंगी. हिंदुस्तान आज 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है, इसमें युवाओं के द्वारा की जा रही तकनीकी इनोवेशन काम आने वाले हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की समस्याओं का भारतीय सॉल्यूशन निकालना हमारा मकसद, दुनिया को भारत राह दिखाएगा. हैकाथॉन में आए सभी लोगों से प्रधानमंत्री ने चेन्नई में घूमने की अपील की और यहां का खाना खाने के लिए कहा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version