15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखें VIDEO: जब अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने जाहिर किया बॉलीवुड प्रेम, गाये ये गाने

नयी दिल्ली: भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने एक अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें दूतावास के अधिकारी अपना-अपना पसंदीदा बॉलीवुड गाना गाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक तकरीबन 14 हजार लोग देख चुके हैं. 1646 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है […]

नयी दिल्ली: भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने एक अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें दूतावास के अधिकारी अपना-अपना पसंदीदा बॉलीवुड गाना गाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक तकरीबन 14 हजार लोग देख चुके हैं. 1646 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है वहीं 94 लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं.

लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो

Watch our diplostars flaunt their love for songs from Hindi movies. Which is your favorite Bollywood number? #USIndiaDosti pic.twitter.com/scTi8VS1jR

— U.S. Embassy India (@USAndIndia) September 29, 2019

हैशटेग यूएसइंडिया के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में अमेरिकी दूतावास ने लिखा कि हमारे राजनयिकों ने हिन्दी फिल्मों के अपने पसंदीदा गानों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया. आपका पसंदीदा बॉलीवुड नंबर कौन सा है?

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे से हुई शुरुआत

वीडियो की शुरुआत में सभी राजनयिक शोले फिल्म का मशहूर गीत ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाते हुए नजर आ रहे हैं. ये गाना खत्म होने के बाद राजनयिक अलग-अलग अपना पसंदीदा बॉलीवुड गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. राजनयिकों द्वारा जो प्रमुख गाना गाया है उनमें पहला है रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना, बदतमीज दिल.

इसके बाद एक महिला राजनयिक शाहरूख और अनुष्का अभिनीत फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का लोकप्रिय गाना, तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं गाती हुई दिखती हैं. एक अन्य महिला अधिकारी यादों की बारात फिल्म का गाना, चुरा लिया है दिल को जो तुमने गाती हुई दिख रही हैं.

एक महिला अधिकारी फिल्म रोजा का गीत दिल है छोटा सा छोटी सी आशा गाती हुई नजर आ रही हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने फिल्म बॉबी का गीत, मैं शायर तो नहीं गुनगुनाते हुए दिखे.

यूएस-इंडिया दोस्ती की नयी इबारत

ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस जमकर शेयर कर रहे हैं और लाइक भी कर रहे हैं. हालिया दिनों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसी दोस्ती दिखाई है ये राजनयिक उसी को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें