महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भाजपा-शिवसेना के बीच गठबंधन फाइनल, CM फडणवीस और उद्धव करेंगे घोषणा

मुंबई : महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 8:43 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को यहां कहा कि भाजपा और शिवसेना ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एक संयुक्त बयान के जरिये सीटों के बंटवारे संबंधी समझौते की घोषणा करेंगे.

ठाकरे के एबी फार्म को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सौंपे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ है. एबी फार्म में पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों का उल्लेख होता है. इस बीच उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वह मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह पहला मौका होगा जब ठाकरे खानदान से कोई व्यक्ति चुनाव लड़ेगा. इस बीच, आदित्य ठाकरे ने सोमवार को शिवसेना के एक कार्यक्रम में चुनाव लड़ने की घोषणा भी की. उन्होंने चुनाव जीतने के लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने लोगों से कहा, मुझे जीत का भरोसा है, क्योंकि आप सभी का आशीर्वाद मेरे साथ है. शिवसेना के मौजूदा विधायक सुनील शिंदे आदित्य के लिए अपना स्थान खाली करेंगे.

शिवसेना के एक सूत्र ने कहा, वर्ली को शिवसेना की सबसे सुरक्षित विधानसभा सीटों में से एक समझा जाता है, इसलिए आदित्य की उम्मीदवारी को अंतिम रूप दिया गया है. एनसीपी के पूर्व नेता सचिन अहीर हाल में शिवसेना में शामिल हुए थे जो आदित्य ठाकरे की जीत को आसान बना सकते है. अहीर को 2014 के विधानसभा चुनाव में सुनील शिंदे ने शिकस्त दी थी. दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा 1966 में शिवसेना की स्थापना किये जाने के बाद से ठाकरे परिवार से किसी भी सदस्य ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है या वे किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं रहे हैं.

उद्धव के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने 2014 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जतायी थी. हालांकि, उन्होंने बाद में अपना मन बदल लिया था. उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपने उस वादे को याद किया जो उन्होंने अपने दिवंगत पिता बाल ठाकरे से किया था. उन्होंने एक शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था.

Next Article

Exit mobile version