Loading election data...

हर्बर्ट डेविड क्लेबर: लाखों लोगों को नशे से छुटकारा दिलाया, Google ने Doodle बनाकर याद किया

नयी दिल्ली: वर्ल्ड की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल ने महान मनोवैज्ञानिक और चिकित्सक हर्बर्ट डेविड क्लेबर की याद में डूडल बनाया है. एक विशेष शोध के लिए क्लेबर को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन के लिए चुना गया था आज उसी की 23वीं वर्षगांठ है. गूगल द्वारा बनाया गया आज का डूडल क्लेबर की इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:24 AM

नयी दिल्ली: वर्ल्ड की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल ने महान मनोवैज्ञानिक और चिकित्सक हर्बर्ट डेविड क्लेबर की याद में डूडल बनाया है. एक विशेष शोध के लिए क्लेबर को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन के लिए चुना गया था आज उसी की 23वीं वर्षगांठ है. गूगल द्वारा बनाया गया आज का डूडल क्लेबर की इसी उपलब्धि को समर्पित है.

अमेरिका में जन्में थे डेविड क्लेबर

हर्बर्ट डेविड क्लेबर का जन्म 19 जून 1934 को अमेरिका में हुआ था. वे अमेरिकी के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और मादक द्रव्य पदार्थों के सेवन के विषय में शोधकर्ता थे. वे येल विश्वविद्यालय में मनोचिकित्सा के प्रोफेसर थे. यहीं साल 1968-1989 तक क्लेबर ने ड्रग डिपेंडेंस यूनिट की स्थापना की और इसका नेतृत्व किया. वे पता लगाना चाहते थे कि, किसी व्यक्ति को नशे की लत क्यों लग जाती है.

कई पुरस्कारों से सम्मानित हुए डेविड

डेविड क्लेबर ने लाखों लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाया. इसके लिए क्लेबर ने दवाईयों का तो सहारा लिया ही, साथ में लोगों को नैतिकता और मनोचिकित्सा के आधार पर भी मदद की. उनके उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें कई सम्मानों से नवाजा गया.

जैरेट क्रोसोज्का ने बनाया है डूडल

बता दें कि गूगल द्वारा प्रदर्शित आज का डूडल मैसाचुसेट्स के एक कलाकार जैरेट जे क्रोसोज्का ने बनाया है. क्रोसोज्का द्वारा बनाई गयी इस तस्वीर में क्लेबर एक युवती को कोई सलाह देते दिख रहे हैं और नोटपैड पर कुछ लिख रहे हैं. वहीं इसी तस्वीर में दूसरी तरफ कुछ लोगों को नशे की लत से बाहर आते दिखाया गया है.

Next Article

Exit mobile version